नई दिल्ली : आज का दिन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल को 2.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता किया जाने की घोषणा की। इसके बाद भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल को सस्ता करने की की झड़ी लग गई।
गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, असम, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश ने भी 2.50 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल सस्ता किए जाने की घोषणा की। इसके बाद इन राज्यों में गुरुवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। वहीं झारखंड ने सिर्फ डीजल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर कम करने की घोषणा की है, पेट्राल पर नहीं। इस तरह झारखंड में डीजल 5 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 2.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा।
पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती का स्वागत करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ सभी भाजपा शासित राज्यों ने भी पेट्रोल और डीजल पर ₹2.5 कम करने का निर्णय लिया है जिससे पेट्रोल और डीजल के दामों में 5 रुपये कम होंगे। जनता को राहत देने वाले इस संवेदनशील निर्णय के लिए मैं सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बधाई देता हूँ।