PM मोदी के क्षेत्र वाराणसी में 16 दिन बाद फिर सड़क पर आ गिरी फ्लाईओवर

नई दिल्ली : PM मोदी के क्षेत्र वाराणसी में एक बार फिर से फ्लाईओवर गिरने की खबर है। वाराणसी में 16 दिन के बाद यह दूसरा फ्लाईओवर हादसा है।

जानकारी के मुताबिक, बावतपुर रोड पर बन रहे फ्लाईओवर की एक प्लेट सड़क पर आ गिरी। प्लेट के गिरने से किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई है।

इस हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर फ्लाईओवर के नीचे लोगों की सुरक्षा के लिए आखिर क्या इंतजाम किए गए थे? सावधानी क्यों नहीं बरती गई?

गौरतलब है कि 15 मई को ही वाराणसी में फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा जमीन पर गिर गया था। इस भयानक हादसे में कई लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौके पर पहुंचे थे और वहां के लोगों का हाल जाना था।