नई दिल्ली :कोलकाता टेस्ट जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से जुड़े विराट कोहली सफाई के प्रति किए अपने वादे को भूले नहीं है। इंदौर के मैदान पर भी विराट ने कूड़ा उठाकर यह साबित किया कि स्वच्छता के प्रति वह गंभीर हैं। प्रैक्टिस के दौरान टीम के खिलाड़ी पानी की बोतलें मैदान पर ही फेंक देते हैं, जिन्हें ग्राउंड्स से जुड़े कर्मी साफ करते हैं।
लेकिन कोहली ने खुद से मैदान से कूड़ा उठाया और उसे कूड़ेदान में डाला। कोहली के इस कदम की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है। जब पीएम ने एक न्यूज चैनल पर कोहली को सफाई करते हुए देखा, तो उन्होंने ट्विटर पर भारत के टेस्ट कप्तान को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कोहली को लिखा, ‘डियर कोहली, मैंने एक न्यूज चैनल पर आपको ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से जुड़ा देखा, आपका यह छोटा सा प्रयास सभी को प्रेरित करेगा।’