G-20 में जिनपिंग से मिले PM मोदी, अब 2019 होगा शानदार

नई दिल्ली : अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में हो रहे जी – 20 शिखर सम्मेलन में PM मोदी की मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई। ये PM मोदी और शी जिनपिंग के बीच इस साल ये चौथी मुलाकात थी। इस दोनों दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई।

PM मोदी ने चीनी राष्ट्रपति से कहा कि वह अगले साल एक अनौपचारिक बैठक में उनकी मेजबानी करने की उम्मीद करते हैं। आज की बैठक हमारे संबंधों को मजबूत करने के संदर्भ में एक दिशा प्रदान करने में अहम होगी। उन्होंने आगे कहा कि ये साल तो अच्छा था अब आने वाला साल शानदार होगा।

PM मोदी और शी जिनपिंग अप्रैल में चीनी शहर वुहान में हुई अपनी अनौपचारिक बैठक के बाद दो बार मिल चुके हैं। दोनों नेता जून में चीन के चिंगदाओ में हुए शंघाई सहयोग संगठनसम्मेलन में मिले थे और फिर जुलाई में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में दोनों की मुलाकात हुई थी।

उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल गति को बनाए रखने में मददगार है। उन्होंने कहा कि चिंगदाओ और जोहान्सबर्ग में दो समीक्षा बैठकें हुई थीं। इससे पहले PM मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। सऊदी के आधिकारिक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेता जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में सलमान के आवास पर मिले।

सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान, राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक, निवेश, कृषि, ऊर्जा, संस्कृति और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई। निवेश के क्षेत्र में को लेकर दोनों नेताओं ने बुनियादी ढांचा सेक्टर में सार्वजनिक निवेश के जरिये इन्वेस्टमेंट फंड पर चर्चा की। साथ ही इस विषय पर भी चर्चा हुई कि कृषि उत्पादों को लेकर अवसरों को कैसे भुनाया जाए। ऊर्जा के क्षेत्र में पीएम मोदी और सलमान के बीच हुई चर्चा के दौरान सऊदी अरब ने भारत को तेल और पेट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई का प्रस्ताव रखा।