वर्ल्ड चैंपियन सिंधु से मिले पीएम मोदी, गोल्ड मिलने पर दी बधाई

नई दिल्‍ली : विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं पीवी सिंधू (PV Sindhu) से PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। सिंधु वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारत की पहली भारतीय शटलर हैं। बता दें कि स्विटजरलैंड के बासेल में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराया। इस मौके पर पीएम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि पूरे देश को उनपर गर्व है। इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजीजू ने भी सिंधु से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और उन्हें 10 लाख रुपए का चेक दिया।

इससे पहले वर्ल्ड चैंपियन बनकर सिंधु मंगलवार सुबह नई दिल्‍ली पहुंची। एयरपोर्ट पर उनका जोशीला स्वागत किया गया। उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। मोदी ने उनसे फाइनल मैच और टूर्नामेंट के अन्य मैचों को लेकर बात की। पीएम ने सिंधु के साथ इस मुलाकात की तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की। पीएम ने लिखा इनके साथ कैप्शन लिखा – भारत का गौरव। एक चैंपियन जो गोल्‍ड और बहुत सारी खुशी घर लेकर लौटी। पीवी सिंधू से मिलकर खुशी हुई। उन्‍हें बधाई दी और भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दीं।

पीवी सिंधू (PV Sindhu) का स्वदेश लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। सिंधू ने वादा किया कि वे अधिक से अधिक पदक जीतने के लिए आगे और कड़ी मेहनत करेंगी। सिंधू ने प्रधानमंत्री मोदी और खेलमंत्री किरण रिजिजू से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने पीवी सिंधू से मिलने के बाद तस्वीरें खिंचवाई और बाद में ट्‍वीट भी किया। मोदी ने लिखा ‘ भारत की गौरव जो स्वर्ण पदक के साथ घर लौटीं हैं। मुझे सिंधू से मिलकर खुशी हुई। उन्हें बधाई और भविष्य में अच्छे प्रदर्शन के लिए मेरी शुभकामनाएं।’

विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता में रविवार को एकतरफा अंदाज में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं पीवी सिंधू का स्वदेश लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। इसी बीच सिंधू ने भी अधिक से अधिक पदक जीतने का वादा किया। उन्होंने कहा, मुझे अपने देश पर बहुत गर्व है। इस जीत का लंबे समय से इंतजार था और मैं इससे बहुत खुश हूं।