हरियाणा में सोमवार को दूसरी रैली करने कुरुक्षेत्र पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आईएनएलडी पर तीखे हमलों का सिलसिला जारी रखा। उन्होंने कहा कहा कि देश का जन-मन बदल गया है। मोदी ने कहा, ‘जनता गरीबी से मुक्ति चाहती है। मुझे विश्वास है जनता-जनार्दन 15 तारीख को दिल्ली में जैसी शानदार सरकार बनाई है, वैसी ही यहां भी बनाएगी।
वहीं, हिसार की रैली में मोदी ने वाड्रा-डीएलएफ डील को हुड्डा सरकार द्वारा हरी झंडी दिए जाने का मुद्दा भी उठाया।
मोदी ने कहा वंशवाद की राजनीति के कारण हरियाणा के बर्बाद होने का जिक्र करते हुए मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से ऐसे नेताओं के खिलाफ संषर्घ करने को कहा, जो केवल अपने संबंधियों के लिए काम करते हैं।
उन्होंने कहा, हुड्डा जी ने पहले ही हार मान ली है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी दामाद के जमीन की डील करा दी है। ये डंडा ऊपर से चला है। मुझे विश्वास है, चुनाव आयोग इस तरह के लाभप्रद निर्णयों पर जरूर गंभीरता से विचार करेगा।
मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा, वे (हुड्डा सरकार) जानते हैं कि चुनाव के बाद दामाद (वाड्रा) के अवैध सौदों को मंजूरी नहीं मिलेगी। इसलिए चुनाव प्रक्रिया के बीच में उन्होंने ऐसा निर्णय करने का दुस्साहस किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं समझता हूं कि हुड्डा पर शीर्ष स्तर (कांग्रेस नेतृत्व) से ऐसा फैसला करने के लिए दबाव डाला गया था। मोदी ने उम्मीद जाहिर कि चुनाव आयोग राज्य सरकार के इस निर्णय पर गंभीर संज्ञान लेता।
प्रधानमंत्री ने कुरुक्षेत्र की रैली में कहा, ’32 लाख परिवार ऐसे हैं जिन्हें पेंशन दी जाती है। किसी को 25 रुपये किसी को 50। हमारी सरकार ने आते ही पेंशन की न्यूनतम राशि 1000 रुपये कर दी। मुझे हरियाणा की धरती को बाहुबलियों से मुक्त करना चाहता हूं। हरियाणा के युवाओं को हुनर देना चाहता हूं।
मोदी के मुताबिक, ‘बाहुबलियों का आतंक मैंने हरियाणा में देखा है। किसानों की जमीन लूट ली। सब जमीन किसके खाते में गई? मैं मानता हूं सरकार को हिसाब देना चाहिए। मैं हिसाब देना चाहता हूं। कांग्रेस ने सब माल लूट लिया, लेकिन हिसाब देने के लिए तैयार नहीं। मैं हरियाणा के लिए काम करना चाहता हूं, लेकिन इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को बहुमत दिलाएं।
एक अंग्रेजी अखबार में सोमवार को यह रिपोर्ट छपी कि सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच हुई जिस डील को आईएएस अशोक खेमका ने रद्द कर दिया था, उसे हुड्डा सरकार ने मंजूरी दे दी है। मोदी ने कुरुक्षेत्र रैली में यह मुद्दा उठाया। मोदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने जेल में सजा काट रहे ओमप्रकाश चौटाला का नाम लिए बिना कहा कि गठबंधन का जमाना चला गया, अब पूर्ण बहुमत का जमाना है। उन्होंने कहा, मुझे सवा सौ करोड़ देशवासियों ने समर्थन दे दिया है। मुझे इंडियन नेशनल लोकदल से समर्थन की जरूरत नहीं है।