प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ और बदरीनाथ के दौरे पर पहुंचे। PM मोदी यहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसके मद्देनजर केदारनाथ-बदरीनाथ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर दोनों धामों के तीर्थ पुरोहित और वहां मौजूद श्रद्धालु भी उत्साहित हैं। केदारनाथ और बदरीनाथ दोनों मंदिरों को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
PM मोदी ने श्रमिकों से भी की बातचीत
वर्ष 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुए आदि गुरु के समाधिस्थल का प्रधानमंत्री ने पिछले साल लोकार्पण किया था। केदारनाथ में जारी विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने कार्य कर रहे श्रमिकों से भी बातचीत की।
सफेद रंग के पहाड़ी परिधान में दिखे पीएम मोदी
पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर केदारनाथ मंदिर को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री की ओर से पहने गए सफेद रंग के पहाड़ी परिधान और पहाड़ी टोपी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। मंदिर में पूजा में बैठे मोदी के परिधान पर ‘स्वास्तिक’ का चिह्न भी दिखाई दिया।
यहां के लोगों को होगा फायदा’
बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करने आए एक तीर्थयात्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के बारे में बहुत दूर की सोच रहे हैं, जिससे आने वाले समय में यहां के लोगों को बहुत फायदा होगा। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 11:30 बजे बद्रीनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा करेंगे। इसके मद्देनजर बद्रीनाथ मंदिर में तैयारियां की गई हैं।
PM मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंचकर आदि गुरु शंकराचार्य को श्रद्धांजलि दी।
काम का जायजा लेने केदारनाथ जाते रहे मोदी
आपको बता दें कि 2013 की त्रासदी के साल भर बाद यानि 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। इसके बाद उन्होंने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण का काम शुरू कराया। समय-समय पर वह इसके काम का जायजा लेने के लिए केदारनाथ जाते रहे हैं।
ड़क-रज्जूमार्ग परियोजनायों का करेंगे शिलान्यास
PM मोदी दोपहर बाद बदरीनाथ के निकट स्थित सीमांत माणा गांव में सड़क और रज्जूमार्ग परियोजनायों का शिलान्यास करेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह अराइवल (आगमन) प्लाजा और झीलों के सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की करेंगे समीक्षा
प्रधानमंत्री बदरीनाथ धाम भी पहुंचेंगे और मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोपहर बाद वह बदरीनाथ के निकट स्थित सीमांत माणा गांव में सड़क और रज्जूमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह अराइवल (आगमन) प्लाजा और झीलों के सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।