मेरठ में PM मोदी ने कहा, पूरी दुनिया भारत को भरोसे के साथ देख रही है

PM नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि यह विकसित भारत बनाने के लिए है. उन्होंने कहा कि 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा. मेरठ में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यहां की धरती ने चौधरी चरण सिंह जी जैसे महान सपूत दिए हैं. हमारी सरकार को उन्हें ‘भारत रत्न’ देने का सौभाग्य मिला है. मैं चौधरी चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”

इस रैली के साथ ही पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. प्रधानमंत्री की इस रैली में मेरठ के अलावा बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों के लोग भी शामिल हुए.

मेरठ में भाजपा ने इस बार रामानंद सागर कृत धारावाहिक ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने के बाद विख्यात हुए अभिनेता अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है. राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) मुखिया चौधरी जयंत सिंह भी पीएम मोदी के साथ मंच मौजूद रहे.