वाराणसी से पीएम मोदी ने लगाई जीत की हैट्रिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. PM मोदी ने कांग्रेस के अजय राय को मात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 6 लाख 12 हजार 970 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 4 लाख 60 हजार 457 वोट मिले हैं. पीएम मोदी ने वाराणसी सीट पर 1 लाख 52 हजार 513 वोट से जीत दर्ज की है.

दरअसल, पीएम मोदी इससे पहले साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर संसद पहुंचे थे. नरेंद्र मोदी लगातार एक ही सीट से जीतने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी के नाम दर्ज है. नेहरू तीन बार फूलपुर सीट से सांसद चुने गए, जबकि अटल बिहारी ने लखनऊ सीट से पांच बार जीत दर्ज की थी.

वहीं, पीएम मोदी की जीत पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कहा, “3 घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी पीछे चल रहे थे। 1.5 लाख वोटों से जीतने में पसीने छूट गए। रायबरेली से राहुल गांधी 4 लाख वोटों से जीत रहे हैं। ये साबित करता है कि राहुल गांधी की हिन्दुस्तान में लोकप्रियता मोदी से बहुत ज्यादा है.”

BJP और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला
आपको बता दें कि NDA और I.N.D.I.A अलायंस के बीच कांटे की टक्कर है. NDA 290 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, इनमें से बीजेपी अकेले 240 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस लगभग 100 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सपा 35 सीटों पर आगे चल रही है.