मुलायम के गांव सैफई में तिलकोत्सव में शामिल हुए PM मोदी

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप सिंह यादव के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सपा के गढ़ में भी छा गये। सैफई में तिलक समारोह की चर्चा के साथ मोदी के आगमन की चर्चा भी खूब रही।

दरअसल, यह पीएम का स्वाभाव है कि वे जहां भी रहते हैं। हमेशा अलग दिखते हैं। तिलकोत्सव के मौके पर सपा का हर बड़ा नेता मोदी को अपना चेहरा दिखाने को बेताब है। वहीं, आजम खां को छोड़कर सीएम अखिलेश के कैबिनेट के सभी सदस्य सैफई में मौजूद हैं। सपा के फायर ब्रांड नेता आजम खां का अभी तक सैफई पहुंचने का कोई कार्यक्रम जिला प्रशासन को नहीं है।

सैफई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर वहां के लोगों से ज्यादा सपा के नेताओ में उत्साह है। समाजवादी पार्टी में आज पहली बार मोदी का क्रेज देखा जा रहा है। सपा का हर बड़ा नेता मोदी की झलक पाना चाहता है। चारों तरफ चर्चा है कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने तो गांव में प्रधानमंत्री को बुला लिया।

ख़बरों के मुताबिक़ आज प्रधानमंत्री सैफई के साथ ही आगरा में केंद्रीय मंत्री रमा शंकर कठेरिया की भतीजी के विवाह समारोह में भी जाएंगे।

मोदी का सैफई पहुँचने का संदेश साफ था कि पीएम आने वाले बजट सत्र से पहले राजनीति दरवाजे खोलना चाहते हैं। दिल्ली में बीजेपी को करारी हार का समाना करना पड़ा है। बिहार की सियासी जंग सामने है, जहां उनका मुकाबला लालू और नीतीश से होना है। ऐसे में पीएम संसद में अपनी राह और कठिन नहीं बनाना चाहते।

दरअसल, सरकार के सामने आठ अध्यादेशों को पास कराने की चुनौती है और बजट पास करवाने के साथ दूसरे विधायी कार्य भी हैं। लोकसभा में भले ही उनके पास संख्याबल हो, लेकिन राज्यसभा में सरकार अल्पमत में है। पीएम ने सैफई आकर राजनीतिक सीमाएं तोड़ने की कोशिश की, वह चाहते हैं कि कम से कम अगर समाजवादी और जेडीय़ू जैसी पार्टियों का समर्थन न मिले तो विरोध तो कुंद तो किया ही जा सके।

सैफई आगमन को लेकर पीएम मोदी की सुरक्षा की तैयारियां मुकम्मल हैं। सैफई मे इस वक्त करीब एक लाख अतिथि जुटे हैं। पीएम मोदी यहां पर रेस्ट हाउस में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के परिवार के लोगों से भी मिलेंगे। मुलायम के साथ मोदी करीब सवा घंटा का समय बिताएंगे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर उतरने के बाद हेलीकाप्टर से सैफई पहुंचे। मोदी आगरा से विशेष विमान से दिल्ली लौटेंगे।