नई दिल्ली : PM नरेंद्र मोदी 11वें ब्रिक्स (BRICS) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया पहुंच गए हैं। 13 और 14 नवंबर को होने वाले सम्मेलन में पीएम मोदी विश्व की दो बड़ी शक्तियों- रूस और चीन के राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। इस बार समिट का थीम है- ‘उन्नत भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि’ है।
PM मोदी के साथ व्यापार प्रतिनिधियों का दल भी समिट में शामिल होगा। यह प्रतिनिधिमंडल विशेषकर ब्रिक्स बिजनेस फोरम में हिस्सा लेगा। प्रधानमंत्री मोदी अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता में पुतिन और जिनपिंग से चर्चा करेंगे।
खबरों के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी मुलाकात आज रात साढ़े दस बजे होनी तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मिलेंगे। बाद में ब्रिक्स की बिजनेस फोरम क्लोजिंग सेरेमनी में भी शामिल होंगे।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा : इस बार के सम्मेलन में जिन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है उनमें आतंकवाद के विरुद्ध मजबूत तंत्र का निर्माण, डिजिटल इकोनॉमी, विज्ञान और आधुनिकता मुख्य रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी छठी बार इस सम्मेलन का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
क्या है BRICS : ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के संगठन को संयुक्त रूप से BRICS का जाता है। इस संगठन की स्थापना साल 2006 में हुई थी।
पहले इसका नाम BRIC था, क्योंकि इसकी शुरुआत ब्राजील, रूस, भारत, चीन के साथ हुई थी, लेकिन बाद में इसमें दक्षिण अफ्रीका को भी शामिल किया गया। हर वर्ष ब्रिक्स देशों का सालाना सम्मेलन होता है। इसमें इन 5 देशों के शीर्ष नेता शामिल होते हैं।