PM मोदी ने चक्रवात प्रभावित आंध्र प्रदेश को दिए 1000 करोड़

PM नरेंद्र मोदी ने हुदहुद तूफ़ान से मची तबाही के तत्काल बाद राहत कार्य के लिए आंध्र प्रदेश को एक हजार करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता देने की घोषणा की है।

PM मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, वरिष्ठ मंत्रीगण और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘पूर्ण सर्वेक्षण करना अभी बाकी है। फिलहाल के लिए इस स्तर की दिक्कतों से निबटने के लिए मैं भारत सरकार की ओर से 1,000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की घोषणा करता हूँ।

PM नरेन्द्र मोदी ने इसके साथ ही चक्रवात में मारे गए लोगों के निकट संबंधियों के लिए दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘केंद्र दिक्कतों की इस घड़ी में आंध्र सरकार के साथ पूरी तरह खड़ा है।