narendra-modi-in-leh

जम्मू-कश्मीर दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी,मोदी ने की पाकिस्तान कड़ी निंदा

 

narendra-modi-in-leh प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू−कश्मीर के दौरे पर हैं। सबसे पहले आज वह लेह पहुंचे और राज्य के लिए कई परियोजनाओें का ऐलान किया। लेह में प्रधानमंत्री ने एक हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया और 349 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइन का शिलान्यास किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री करगिल जाएंगे, वहां भी वह एक हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का उद्धाटन करेंगे।

लेह में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जम्मू−कश्मीर के लोगों की कठिनाइयों को समझते हैं और उनकी सरकार इसे दूर करने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि ब्याज समेत कश्मीर का कर्ज चुकाऊंगा। प्रधानमंत्री ने राज्य के किसानों के लिए भी कई योजनाओं का ऐलान किया। राज्य में केसर क्रांति लाने और पशमीना के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री ने ऐलान किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रकाश, पर्यावरण और पर्यटन के विकास पर ध्यान दिया जाएगा। हाइड्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि अब लेह को उधार की बिजली पर नहीं रहना पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने राज्य के बकाए 60 करोड़ रुपये को माफ करने का भी ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए 8000 करोड़ की योजना लाने की बात भी कही। आखिर में प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी बोले। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार ने देश को तबाह किया हुआ है, देश में पैसे की कमी नहीं है। देश में परियोजनाएं पूरी होंगी तो विकास के अवसर पैदा होंगे।

सेना और वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान प्रॉक्सी वार लड़ रहा है। वह भारत से सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकता है, पाकिस्तान इसलिए आतंकवाद का सहारा ले रहा है।

नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पड़ोसी मुल्क के पास भारत से सीधी लड़ाई करने की ताकत नहीं है, पर आतंकवाद के सहारे में छद्म लड़ाई लड़ी जा रही है। मोदी ने कहा कि भारतीय सेना को युद्ध से ज्यादा नुकसान आतंकवाद से हुआ है। सेना के कई जवान आतंकी वारदात में शहीद हो गए।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान दोनों देश के नेताओं की मुलाकातें भी हुईं। इस बैठक के बाद पाकिस्तान के रवैये में बदलाव की उम्मीदें भी जगी थीं। लेकिन हाल में एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा बार बार सीजफायर के उल्लंघन से पानी फिर गया।  

खासकर प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से ठीक पहले पाकिस्तान ने एलओसी पर युद्ध विराम का उल्लंघन किया। भारत का आरोप है कि आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करने में मदद करने के लिए पाकिस्तानी सेना बार-बार ऐसा कर रही है। इसके अलावा मुबंई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को लेकर पाकिस्तान का रवैया ढीला है। भारत की ओर से बार-बार सबूत मुहैया कराए जाने के बावजूद पाकिस्तान ने उसका नाम चार्जशीट से बाहर रखा है।