रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए त्योहार खुशियां लेकर आने वाला है। क्योंकि इस बार दिवाली रोजगार वाली होने जा रही है। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र देशभर में हजारों नौकरियों का ऐलान करेंगे। खास बात है कि उन्होंने जून में ही कहा था कि अगले साल दिसंबर के अंत तक 10 लाख नौकरियां तैयार की जाएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम 22 अक्टूबर यानि दिवाली के दो दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं से बातचीत करेंगे। इस दौरान वह 75 हजार युवाओं को रोजगार का ‘तोहफा’ भी देंगे। खबर है कि अलग-अलग मंत्रालयों और सरकारी विभागों में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
कहां मिलेंगी नौकरियां?
इस दौरान युवाओं को रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृहमंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, CISF, CBI, कस्टम, बैंकिंग समेत कई अन्य क्षेत्रों में नौकरियों की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम में देश के कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।
ये मंत्री होंगे शामिल
ओडिशा से शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गुजरात से स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, चंडीगढ़ से सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल, राजस्थान से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, तमिलनाडु से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, उत्तर प्रदेश से भारी उद्योग मंत्री महेंद्र पांडे, झारखंड से आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, बिहार से पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह शामिल होंगे।
इसके अलावा भी अन्य कई मंत्री अलग-अलग शहरों से कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। वहीं, सभी सांसद अपने क्षेत्र से शामिल होंगे।