पीएम ने की डिजिधन मेले में शिरकत

नई दिल्ली : शुक्रवार को नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर जनता से रूबरू हुए। मौक़ा था राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित चौथे डिजिधन मेले का जहाँ पीएम ने ‘भीम ऐप’ को भी हरी झंडी दिखाई। साथ ही PM ने कहा कि यह ऐप दुनिया के लिए अजूबा होगा, जो की बिना इंटरनेट के बिना काम करेगा। पीएम ने इस मौके पर डिजिधन व्यापार और लकी ग्राहक योजना का ड्रॉ भी निकाला। मोदी ने देशवासियों से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

आयोजन को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही लकी ग्राहक योजना के तहत 100 दिनों तक कई परिवारों को फायदा मिलेगा। साथ की दूसरी योजना के तहत व्यापारी को साप्ताहिक तौर पर इनाम दिए जाएंगे। लकी ग्राहक योजना में इनाम के लिए अपना नाम पता करने के लिए digidhan.mygov.in की साइट पर जाना होग।

इससे पहले भी डिजिधन मेले का आयोजन दिल्ली सहित कई अन्य राज्यो में हो चुका है जिसका मकसद लोगों को आज के समय में उपलब्ध विभिन्न संसाधनों से अवगत करना है जिनके माध्यम से लोग कैश-लैस लेन-देन कर सकते हैं।