पंजाब की लड़की को कानपुर में बेच रहे दलाल को पुलिस ने दबोचा

 

police-nabbedकानपुर। पंजाब के भटिंडा जिले का थाना मौर मंडी से एक नाबालिक लड़की को भगाकर लाये, दलाल को कानपुर में पंजाब पुलिस ने दबोच लिया। दलाल को कानपुर के नजीराबाद थाना अंतर्गत अशोक नगर इलाके से दबोचा गया। हांलाकि इसके साथ कानपुर के दो अन्य दलाल फरार हो गए।

नाबालिक लडकियो को बहला फुसला कर अपने चंगुल में फंसाना और फिर उसे बेच देना, राजेश का काम है, इसकी तलास पंजाब पुलिस को पिछले कई दिनों से थी, ये कहना है मौर थाना के ए.एस.आई गुरुपाल सिंह का। गुरुपाल सिंह की माने तो कासगंज का रहने वाला राजेश पिछले 13 अप्रैल को मौर मंडी से 16 वर्षिय चाँदनी नामक एक नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा कर अपने गाँव लेकर आया था, जिसका एफ.आई.आर थाना मौर मंडी में चाँदनी के भाई अफरोज खान ने करवाई थी, जिसकी तलास में पुलिस ने कासगंज में दबिस दी थी, मगर राजेश ने पुलिस के पहुँचने के पहले चाँदनी को लेकर कानपुर चला आया उसका सौदा करने लगा।

इसके पहले की राजेश चाँदनी को बेचता पुलिस ने राजेश को धर दबोचा, उधर राजेश की माने तो वो चाँदनी का दोस्त है, और दोनों ने कासगंज के आर्य समाज मंदिर में शादी भी एक साल पहले कर ली थी, मगर राजेश के पास से पुलिस को शादी का कोई प्रमाण नहीं मिलाए और ना ही राजेश पुलिस को ये बता पाया कि वो चाँदनी को लेकर कानपुर क्यों आया था।

उधर चाँदनी के भाई अफरोज के मुताबिक़ चाँदनी अपने 6 भाइयो में सबसे छोटी है और उसकी उम्र 16 साल है, और राजेश एक ड्राइवर है, जो प्राइवेट गाडी चलता है, मोहल्ले में रहने की वजह से राजेश का चांदनी के घर आना जाना भी लगा रहता था।

गुरुपाल सिंह की माने तो राजेश इसके पहले भी इसी तरह के केस में जेल जा चूका है, अब कानपुर से गिरफ्तार कर राजेश और चाँदनी को पंजाब पुलिस आज कानपुर के सी एम् एम् कोर्ट में पेश कर रही है, जहा दोनों का बयान दर्ज होने के बाद इन्हें पंजाब ले जाया जाएगा।