आर्मी के नाम पर कोई ‘वोट’ मांग रहा है तो कोई ‘नोट’ : लालू यादव

पटना , बिहार: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने BJP और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पर बड़ा हमला बोला है। पाक अधिकृत कश्मीर पर भारतीय सेना के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और उसके बाद सेना को लेकर हो रही राजनीति पर लालू ने निशाना साधा है।

शनिवार को जिस तरीके से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, फिल्म निर्माता करण जौहर और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच मुलाकात हुई और एक समझौते के तहत राज ठाकरे ने उन सभी फिल्म प्रोड्यूसर को भारतीय सेना रिलीफ फंड में 5 करोड़ रूपये दान करने के लिए कहा जो पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर फिल्म बना रहे हैं, इसको लेकर लालू ने राज ठाकरे पर निशाना साधा।

लालू ने कहा कि सेना के नाम पर कोई वोट मांग रहा है तो कोई नोट मांग रहा है। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘कोई आर्मी के नाम पर वोट मांग रहा है तो कोई नोट’।

लालू प्रसाद ने भाजपा पर भी हमला किया और आरोप लगाया कि भाजपा पाक अधिकृत कश्मीर पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक फायदा उत्तर प्रदेश चुनाव में उठाने की कोशिश कर रही है।उन्होंने ट्वीट किया, ‘दक्षिणपंथियों शर्म करो शर्म, गाय और राम से पेट नहीं भरा क्या? सेना को तो बख्श दो।

लालू ने कहा कि भाजपा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जैसी पार्टियां सेना जैसे अनुशासित इंस्टिट्यूशन बर्बाद करने पर तुली हुई हैं। लालू ने भाजपा से कहा कि वह अपनी ओछी राजनीति के लिए सेना का इस्तेमाल न करे ।