आज फिर ऐसा ही शर्मशार करने वाला ब्यान हमारे देश के नेता कहे जाने वाले समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद नरेश अग्रवाल आपत्तिजनक बयान दे डाला है। उन्होंने कहा कि सिर्फ कड़े कानून से रेप की घटनाओं पर काबू नहीं पाया जा सकेगा। इसके लिए कई अन्य उपाय करने होंगे। नरेश अग्रवाल ने कहा कि रहन-सहन और कपड़े किस तरह के होते हैं, यह भी देखना पड़ेगा। वहींए आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि लड़कियों को पुलिस को बताकर कर रिमोट एरिया में जाना चाहिए।
इससे पहले दिल्ली गैंगरेप के बाद भी आपत्तिजनक और दकियानूसी बयानों का पूरा सिलसिला चला था। अभी खुद रेप के आरोपों में घिरे आध्यात्मिक गुरु आसाराम ने कहा था। अगर लड़की अपराधियों का हाथ पकड़कर उन्हें भैया कहकर संबोधित कर देतीए तो शायद वह बच सकती थी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी एक बार बढ़ती आबादी को रेप का जिम्मेदार बता चुकी हैं। मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी महिलाओं को मर्यादा का उपदेश दे चुके हैं। आरएसएस भी कह चुका है कि रेप के मामले गांवों के मुकाबले शहरों में ज्यादा होते हैं। राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने भी दिल्ली गैंगरेप के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान महिलाओं को ‘डेंटेड-पेंटेड’ कहकर फबितियाँ कसी थी।
ऐसे बलात्कार की घटनाओं को लेकर देश के नेताओं को कपड़ों को लेकर दिए जाने वाले बयान बेबुनियादी लगते है, क्योकि कपड़ों को लेकर ब्यान देने वाले ये नहीं जानते कि दोष बलात्कार का शिकार होने वाली महिलाओं के कपड़ों में नहीं, बल्कि मर्द कहे जाने वाले उन नामर्दों कि मानसिकता में है, जो कि एक अकेली बेबस लड़की को अपनी घिनौनी हवस का शिकार बनाते हैं।