modi sheela

दिल्ली में डेंगू पर राजनीति

modi sheelaराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों पर अब राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस बीजेपी के पीएम कैंडिडेट और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए डेंगू का जाल बिछाया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली उन्होंने रोहिणी के जापानी पार्क में 29 सितंबर को होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली को डेंगू के बढ़ते मामले के लिए जिम्मेदार ठहरा रही हैं।

दरअसल, शीला ने गुरुवार को बाहरी दिल्ली के कंझावला में ई-सब रजिस्ट्रार सेंटर के उद्घाटन के समय कहा कि लोग डेंगू से परेशान हैं और निगम अपना काम छोड़-छाड़कर मोदी की 29 सितंबर को रोहिणी में होने वाली रैली की तैयारियों में लगी हुई है। शीला ने कहा पूरे नगर निगम के मोदी की रैली की तैयारियों में लगने के कारण निगम कर्मचारियों को डेंगू से निपटने का वक़्त नहीं मिल पा रहा है।

उधर उत्तरी नगर निगम में विपक्ष के नेता मुकेश गोयल ने भी डेंगू फैलने का कारण मोदी की रैली को बतया है। उन्होंने कहा कि महापौर, स्थायी समिति के अध्यक्ष और नेता सदन के साथ पूरा अमला रोहिणी के जापानी पार्क में तैनात है। गौरतलब है कि डेंगू के सबसे ज्यादा 99 मामले रोहिणी क्षेत्र से सामने आए हैं।

गौरतलब है कि शीला दीक्षित ने कुछ दिन पहले भी मोदी को डेंगू का जाल बिछा कर घेरने की कोशिश की थी। उन्होंने तब कहा था कि डेंगू के मच्छर गुजरात के ट्रकों से दिल्ली में आ रहे हैं।