मोदी की रैली पर राजनीति

modi nitishबिहार के पटना में 27 अक्टूबर को होने वाली नरेंद्र मोदी की ‘हुंकार रैली’ पर राजनीति शुरू हो गई है। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नरेंद्र मोदी की रैली रोकने का प्रयास करने का आरोप लगया है। सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि 27 अक्तूबर को नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के लिए बिहार सरकार ने पहले तो पूरा मैदान इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं दी और अब उसी तारीख को राष्ट्रपति को पटना आने का निमंत्रण दिया है।

 सुशील मोदी ने ट्वीट कर सवाल किया है कि राष्ट्रपति 26 और 27 अक्तूबर को पटना में होंगे, ऐसे में पूरे पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। जब तक राष्ट्रपति का विशेष विमान टेक ऑफ नहीं करता नरेंद्र मोदी के विमान को उतरने नहीं दिया जाएगा।

सुशील मोदी ने ये भी आशंका जताई है कि राष्ट्रपति को नरेंद्र मोदी की रैली के बारे में नहीं बताया गया होगा। ऐसे में राष्ट्रपति को अपने दौरे के बारे में फिर से विचार करना चाहिए। बिहार बीजेपी के नेता नीतीश सरकार पर मोदी की रैली के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं।

उधर पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने प्रेजिडेंट को लिखे खत में कहा है कि ‘हुंकार रैली’ में व्यस्तता के कारण पटनावासी उनका स्वागत करने का अवसर खो देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार और पटनावासी पिछले छह महीने से हुंकार रैली तैयारी में लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रेजिडेंट हमारे देश के प्रथम नागरिक और गौरव के प्रतीक हैं, ऐसे में वह उनके इस अनुरोध पर संज्ञान लेते हुए उचित फैसला लेंगे।