पश्चिम बंगाल के मालदा में हुई हिसंक झड़प पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित नकली नोट और ड्रग्स तस्करों को बचाने के लिए पूरी घटना को अंजाम दिया गया।
बीजेपी ने ममता सरकार के उस दावे को गलत बताया जिसमें कहा गया था कि मालदा में बीएसएफ और आम लोगों में झड़प हुई थी। सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि पुलिस स्टेशनों को इसलिए आग के हवाले किया गया क्योंकि टीएमसी समर्थित तस्करों के रिकॉर्ड आग में जलकर खाक हो जाएं।
वहीं इस मामले की जांच के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 3 सदस्यीय टीम बनाई है जिसमें बीजेपी नेता एस एस अहलूवालिया, भूपेंद्र यादव और बीडी राम शामिल होंगे। ये टीम सोमवार को मालदा में बीएसएफ कैंप का दौरा करेगी और पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी करेगी। दौरे के बाद मामले पर पूरी रिपोर्ट भी सौपेंगी।
आपको बता दें कि पिछले रविवार को मालदा के कालिया चौक में मुसलमानों ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी के एक पुराने बयान के खिलाफ विरोध रैली का आयोजन किया था। देखते ही देखते विरोध रैली हिंसक झड़पों में बदल गई, जमकर आगजनी हुई और लोग घायल हुए थे।