कोलकाता : विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल में इसका सियासी असर भी दिखने लगा है। राजधानी कोलकाता में गठबंधन इंडिया को लेकर कई इलाकों में पोस्टर लगे हैं। जगह-जगह पर लगे इन पोस्टर्स में ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ दिल्ली की ओर इशारा करते हुए लिखा गया है, ‘अबकी बार दिल्ली में INDIA सरकार।’
कोलकाता के कई इलाकों में ये पोस्टर हिंदी में लगाए गए हैं। कोलकाता सहित सटे हुए बिधाननगर के कई जगहों पर ये पोस्टर लगे हैं। टीएमसी के एक कार्यकर्ता बिट्टू सिंह ने ये पोस्टर लगाए हैं, जिसका कहना है कि ममता बनर्जी ही इस गठबंधन की सूत्रधार हैं। उन्होंने ही सभी को एक किया है।
2024 के लिए 26 विपक्षी दल एकजुट
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए का विजय रथ रोकने के लिए 26 विपक्षी दल एकजुट हुए हैं। 18 जुलाई को इन दलों की एक बैठक बेंगलुरु में हुई थी, जहां सभी ने इंडियन नेशनल डेवलवमेंटल इनक्लूसिव एलायंस (I.N.D.I.A.) नाम से एनडीए विरोधी मोर्चा बनाने का ऐलान किया था। वहीं, कोलकाता में ये पोस्टर ऐसे समय में लगाए गए हैं, जब इसी महीने के आखिर में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक होने वाली है। इंडिया गठबंधन की ये बैठक आगामी 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होनी है।
देश के नाम का दुरुपयोग हो रहा- BJP नेता
इसे लेकर BJP नेता शिशिर बाजोरिया का कहना है कि इंडिया के जरिए देश के नाम का दुरुपयोग हो रहा है। विपक्षी दल मिले हैं, लेकिन कोई कर्मसूचि नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का एक ही आह्वान है एक साथ मिले, एक साथ लड़े, क्योंकि बीजेपी को हराना है, लेकिन लोगों को कुछ भी बोलने के लिए नहीं कि आप हमें किसलिए वोट दे रहे हैं। इनका एक ही मकसद है, गद्दी हासिल करना, बीजेपी को हराना है।
BJP नेता ने कहा, “10 साल में ये देश कहां से कहां पहुंच गया है। विश्व के पटल पर देखें तो 10 से लेकर 5वें स्थान पर हैं और तीव्र गति से आगे जा रहे हैं, लेकिन इन्हें चाहिए सत्ता। इनको लगता है कि लोगों को नाम से गुमराह कर लेंगे, तो नाम रख लिया इंडिया। देश के नाम का दुरुपयोग नहीं कर सकते। इंडिया में डॉट रख लिया, तो इसको इंडिया तो नहीं बोला जा सकता है। देश का सामान्य वोटर ऐसे गुमराह नहीं हो सकता है।”