AAP ने रामपाल को लोकपाल और अनुशासन समिति से प्रशांत को हटाया

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में राजनीतिक उथल-पुथल अभी थमता नहीं दिख रहा। कल के हंगामें के बाद योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आनंद कुमार और अजीत झा की अब पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छुट्टी तय मानी जा रही है। इससे पहले प्रशांत भूषण को आज अनुशासन समिति और एडमिरल रामदास को आंतरिक लोकपाल पैनल से निकाल दिया गया। आप की आज हुई राष्ट्रीय परिषद बैठक में इन बातों पर फैसला लिया गया।

रविवार को अरविंद केजरीवाल के घर हुई आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद थे। योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आनंद कुमार और अजीत झा की छुट्टी के बाद पार्टी परिषद की यह पहली बैठक है। बैठक में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया गया।

यहाँ आम आदमी पार्टी की नई लोकपाल समिति का गठन किया गया है। एन दिलीप कुमार, राकेश सिन्हा तथा डॉक्टर एसपी वर्मा लोकपाल समिति में शामिल किए गए हैं। नई अनुशासन समिति का भी गठन किया गया है, जिसके प्रमुख दिनेश वाघेला होंगे। समिति में आशीष खेतान और पंकज गुप्ता भी होंगे। पहले प्रशांत भूषण अनुशासन समिति के प्रमुख थे।

बैठक के बाद पार्टी के नेता पंकज गुप्ता ने कहा कि हमने एक नेशनल डिशिप्लनरी कमेटी का गठन किया है जिसके प्रमुख दिनेश वाघेला बनाए गए हैं। लोकपाल एडमिरल रामदास भी पद से हटाए जाएंगे। उनकी जगह तीन सदस्यीय लोकपाल की होगी नियुक्ति। आप 22 अप्रैल से भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ आंदोलन करेगी।