नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नियुक्त किया, 9 जून को सवा सात बजे शपथ ग्रहण का न्योता दिया

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों ने शुक्रवार (7 जून) को बैठक की, जिसमें नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना, जिससे उनके लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया. इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया.

शपथ ग्रहण की तारीख और टाइमिंग

न्यजू एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक 09 जून 2024 को शाम 07:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया जाएगा. राष्ट्रपति ने एनडीए नेताओं के समर्थन पत्र प्राप्त करने के बाद यह पाया कि 18वीं लोकसभा में एनडीए बहुमत प्राप्त करने की स्थिति में है. जिसके बाद भारत के संविधान के अनुच्छेद 75(1) के तहत राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया.

केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों की मांगी गई लिस्ट

राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वे राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और समय बताएं. साथ ही केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के रूप में नियुक्त किए जाने वाले अन्य नेताओं के नामों की लिस्ट मांगी गई.

नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा समर्थन पत्र

NDA गठबंधन के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें अपने समर्थक सांसदों की लिस्ट सौंपी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

राष्ट्रपति ने मिलने बाद नरेंद्र मोदी ने कहा, “18वीं लोकसभा एक प्रकार से नई ऊर्जा, युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने की इरादे वाली ये लोकसभा है. आजादी का अमृत महोत्सव के बाद का ये पहला चुनाव है. ये एक प्रकार से वो 25 वर्ष हैं, जो हमारे अमृतकाल के 25 वर्ष हैं.”