राष्ट्रपति ने बीजेपी का आग्रह किया स्वीकार, 27 अक्टूबर को ही होगी मोदी की पटना रैली

presidentगुरुवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने बीजेपी के आग्रह को स्वीकारते हुए 27 तारीख को अपना बिहार का क्रार्यक्रम रद्द कर दिया है। यानी अब

27 तारीख को राष्ट्रपति बिहार में नहीं होंगे। वह 26 को ही लौट आएंगे। अब इसके साथ ही साफ हो गया है कि 27 अक्टूबर को मोदी की पटना में रैली होगी।

बीजेपी ने इसके लिए राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया है और कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता 26 को राष्ट्रपति और 27 को नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत करेंगे।

दरअसल, पटना में 27 अक्टूबर को बीजेपी की प्रस्तावित हुंकार रैली के दिन ही बिहार सरकार ने राष्ट्रपति का कार्यक्रम रखा दिया था। बीजेपी ने इसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साजिश करार दिया था।

बीजेपी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार जानबूझकर 27 अक्टूबर को राष्ट्रपति का कार्यक्रम रख रहे हैं। वह (नीतीश) नरेंद्र मोदी की रैली डिस्टर्ब करना चाहते हैं। इसके बाद से बिहार में बीजेपी और जेडी(यू) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।

मोदी ने लिखा है कि 26 और 27 अक्टूबर को राष्ट्रपति पटना में होंगे।  इन आरोपों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर पलटवार किया और कहा कि बीजेपी पब्लिसिटी के लिए सनसनी फैला रही है। राष्ट्रपति के बिहार दौरे से राज्य सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।

दरअसल, गुरुवार को बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रुडी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और अपील की कि मोदी की रैली के मद्देनजर वे अपना कार्यक्रम बदल दें जिसे राष्ट्रपति ने मान लिया। मुलाकात के बाद बीजेपी नेताओं ने बताया कि हम अपनी रैली की वजह से राष्ट्रपति को होने वाली दिक्कतों को लेकर चिंतित हैं, जिसके बाद प्रणब मुखर्जी ने हमारी मांग मान ली।

मोदी की रैली के लिए रास्ता साफ होने के बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा,  यह अच्छी बात है कि एक दिन राष्ट्रपति जा रहे हैं बिहार के दौरे पर तो उसके ठीक अगले ही दिन देश के पीएम इन वेटिंग।