नई दिल्ली : दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत 80.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल 72.61 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। वहीं मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत सारे रिकॅार्ड तोड़ते हुए 87.89 प्रति लीटर की ऊंचाई पर पहुंच गया है। साथ ही डीजल 77.09 प्रति लीटर मिल र
देश में पेट्रोल और डीजल के दाम अब उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत 80.50 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वही डीजल अब 72.61 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है।
दूसरी तरफ अगर बात मुंबई में तेल की दाम पर की जाए तो वहां पर आज पेट्रोल की कीमत सारे रिकॅार्ड तोड़ते हुए 87.89 प्रति लीटर की ऊंचाई पर पहुंच गया है। साथ ही डीजल 77.09 प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 83.66 रुपए प्रति लीटर और डीजल 76.75 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 83.39 प्रति लीटर और डीजल 75.46 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
अगर एक्सपर्ट्स की मानें तो कीमतें फिलहाल कम होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ऐसे में यह आंशका जताई जा रही है कि पेट्रोल डीजल की कीमतें अभी और आसमान छू सकती है। पेट्रोल डीजल के बढ़ने की प्रमुख वजह अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर रुपए का कमजोर होना है। वहीं अर्न्तराष्ट्रीय स्तपर पर भी कच्चे तेल की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में तेल कंपनियों को विदेशों से कच्चा तेल महंगे दाम पर खरीदना पड़ रहा है।
जानकारी के लिए आपको बता दें, 10 सितंबर को कांग्रेस पार्टी ने डीजल और पेट्रोल की बढ़ोत्तरी के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया है। इस दौरान विपक्ष की करीब 18 पार्टियां केंद्र सरकार को घरने के लिए जगह जगह प्रदर्शन करेगी। अगर खबरों की मानें तो इस बंद में कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी, बहुजन पार्टी, राष्ट्रावादी कांग्रेस पार्टी, द्रमुक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जैसी छोटी बड़ी पार्टियां शामिल होगी।