कन्नौज के ठठिया निवासी रघुवीर पिछले कुछ दिनों ने गैर इरादतन हत्या की सजा काट रहा था। अचानक बुधवार देर रात रघुवीर ने अपने बैरेक नंबर तीन में अपनी ही लुंगी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, कैदी की मौत की खबर सुनते ही जेल में बंद जेल के कैदियो ने हंगामा शुरू कर दिया। कैदियो को समझाने आये डिप्टी जेलर को गुस्साए कैदियो ने जेल के अन्दर पीट दिया। जेलर को बचाने आये बंदीरक्षको को भी कैदियो ने दौड़ा दौड़ा कर पीताए रात में पूरा जेल रणक्षेत्र बन चूका था। बंदीरक्षको और संतरियो ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
कैदी रात में ही जेल की छत पर चढ़ गए और पथराव शुरू कर दिया, और जेल का गेट भी अन्दर से बंद कर लिया। मामला इतना बढ़ गया कि स्थिति को नियंत्रण करने के लिए रात में ही पुलिस को कैदियो पर लाठीचार्ज करने पड़े,और छत पर चढ़े कैदियो पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
रातभर कैदी जेल की छत पर ही डेट रहे, जबकि कन्नौज का पूरा प्रशासनिक अमला रातभर जेल के बाहर डटा रहा। गुस्साए कैदी जेलर सतेन्द्र को यहाँ से हटाये जाने की मांग पर अड़े है। फिलहाल अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
थोड़ी देर पहले एडीजी जेल एम् एल प्रकाश और छिब्रामाऊ के सपा विधायक अरविन्द कुमार भी कैदियो को समझाने और बातचीत से हल निकालने की कोशिस में लगे है। मगर कैदी अभी भी आक्रामक रूख अख्तियार किये हुए है, और छत पर कब्जा जमाये हंगामा कर रहे है, पूरा जेल और जेल के बाहर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, और जेल इस समय छावनी में तब्दील हो चूका है।