अक्सर ये देखा गया है की आप दिन भर की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हमारा चेहरा जिसकी देखभाल हम सही ढंग से नहीं कर पाते हैं। लेकिन अगर दिन भर के समय में से आप थोड़ा वक्त अपने चेहरे की देखभाल के लिए निकालते हैं तो आपकी खुबसूरती बरकरार रह सकती है।
- एक टी स्पून कच्ची हल्दी का रसए 2 टेबल स्पून बेसनए 1 टेबल स्पून दही व 1 टी स्पून नीबू का रस सभी को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बॉडी के खुले अंगोए चेहरोंए गर्दन, बांहों व पैरों पर लगाएं। हल्का सा सूखने पर उबटन की तरह रगड़ते हूए छुड़ा लें। एक सप्ताह में ही त्वचा की रंगत बदलने लगेगी।
- पोस्ता रात में भिगों दें। उसमें सुबह चिरौंजी मिलाकर पस लें। थोड़ी सी मलाई मिक्स करके चेहरे पर आहिस्ता – आहिस्ता रगड़ें, सूखते हुए यह जब पूरा उतर जाए तो धो लें। त्वचा की कालिम दूर होकर गुलाबी रंगत लेने लगेगी।
- टमाटर का रस, नीबू का रसए गिलसरीन समान मात्रा में लेकर मिलाएं हाथ- मुँह धोने के बाद इस मिश्रण से त्वचा की मालिश करें। आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें। झरबेरी कांतिहीन मुरझाई त्वचा को दिव्यता प्रदान करती है।
- छोटा चम्मच सोयाबीन का आटा, ऐ बड़ा चम्मच दही व शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं तथा इा मिश्रण को कुछ देर चेहरे पर लगाकर चेहरा धो लें। इससे त्वचा में कसावट आती है।
- बदाम, गुलाब के फूल, चिरौजी और पिसा जायफल रात को दूध में भिगों दें। सुबह इसे पीस कर इसका उबटन लगाएं। इससे चेहरे के दाग – धब्बे मिटते हैं और त्वचा कांतिमय होती है।