पाकिस्तान के पेशावर में सिखों की हत्या पर विरोध प्रदर्शन, GT रोड किया ब्लॉक

पाकिस्तान के पेशावर के सरंबद इलाके में दो सिखों की हत्या के मामले में शहर में सिखों ने विरोध प्रदर्शन किया. इन सिखों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना में मरने वालों की सलजीत सिंह और रणजीत सिंह के रूप में हुई. इसके विरोध में सिख समुदाय ने जीटी रोड जाम करके अपना रोष व्यक्त किया. विरोध प्रदर्शन कर सिख समुदाय ने घटना में मारे गए परिजनों को मुआवजा और सिख समुदाय की सुरक्षा की मांग की है.

तो वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सभी लोगों का है और इस मामले में तथ्यों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

सिखों की हत्या को लेकर भारत में भी रोष

पाकिस्तान में दो सिखों की हत्या के मामले में भारत में गुस्सा देखने को मिला है. सिखों पर हो रहे लगातार हमलों पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह और बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि पाकिस्तान में सिखों को डराया जा रहा है. इस मामले पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि सिखों पर हो रहे हमले को लेकर पाकिस्तान में स्थित भारतीय हाई कमीशन से बात करनी चाहिए. वहां के राजदूत को तलब करना चाहिए.

पेशावर में 15 हजार से ज्यादा सिख रहते हैं

पेशावर में लगभग 15,000 सिख रहते हैं और ज्यादातर प्रांतीय राजधानी के पड़ोस जोगन शाह में हैं. पेशावर में सिख समुदाय के अधिकतर सदस्य व्यवसाय से जुड़े हैं, जबकि कुछ फार्मेसी भी चलाते हैं. ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में सिख समुदाय पर हमला किया गया है इससे पहले पिछले साल सिंबर में एक सिख हकीम की पेशावर में उनके क्लीनिक के अंदर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. साल 2020 में पत्रकार रविंदर सिंह की हत्या कर दी थी. साल 2018 में चरणजीत सिंह, 2016 में नेशनल असेंबली के सदस्य सोरेन सिंह की भी हत्या की गई.