Land For Job केस में राबड़ी देवी से हुई पूछताछ

नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम इस वक्त बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ का ये दौर ED दफ़्तर में चल रहा है. आज सुबह 11 बजे ED ने उन्हें पूछताछ के लिये अपने दफ्तर बुलाया था. जिसके बाद राबड़ी देवी पूछताछ के लिये ED दफ़्तर पहुंचीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की पत्नी से पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूछताछ की थी और अब ईडी उनसे पूछताछ कर रही है.

क्या है Land For Job घोटाला?

लालू यादव पर आरोप है कि यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी में नौकरी दी थी और इसके बदले में उनसे अपने परिवार के लोगों के नाम पटना में जमीनें लिखवाई गई थीं. इस पूरे मामले में सीबीआई ने दावा किया था कि लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के नाम प्लॉट्स की रजिस्ट्री कराई गई और जमीन की मामूली कीमत नकद में चुकाई गई थी.

लालू फैमिली पर शिंकजा कसने से भड़की आरजेडी

नौकरी के बदले जमीन घोटाले (Land for Job Scam) के मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) यादव समेत उनके परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है. इसे लेकर आरजेडी नेता बीजेपी पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं. 10 मार्च 2023 को लालू की तीन बेटियों के घर पर इस मामले को लेकर छापेमारी हुई थी. तो दिल्ली में तेजस्वी के निवास पर भी छापा पड़ा था. इससे साल भर पहले यानी मई 2022 में भी CBI ने कथित घोटाले के संबंध में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दो बेटियों और 12 अन्य के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि जमीन के बदले में नौकरी दी गई थी.

मामले की जांच जारी

पूरा मामला 2004 से 2009 के बीच का है. सीबीआई का कहना है कि उसे जांच में कई मामले मिले थे. जहां उम्मीदवारों को कथित तौर पर नौकरी दी गई जब उनके परिवार के सदस्यों ने लालू प्रसाद यादव के परिवार को जमीन हस्तांतरित की. बीजेपी कई बार इस मामले को लेकर लालू परिवार को घेरते हुए सवाल जवाब कर चुकी है.