शुक्रवार को चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यैक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्य क्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में यूपीए की हार की जिम्मेलदारी ली थी। सोनिया ने कहा कि वो जनादेश का सम्मा न करती हैं। कांग्रेस अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करेगी. सोनिया ने नई सरकार को बधाई भी दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले सोमवार को सीडबल्यूसी की बैठक होने की संभावना है। इस दौरान राहुल और सोनिया गांधी कांग्रेस कार्यसमिति से इस्तीफा दे सकते हैं।
गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस पूरी तरह से पस्त हो गई. आजादी के बाद पार्टी ने सबसे खराब प्रदर्शन किया, वह 50 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी।
राहुल बोले थे, ‘मैं सबसे पहले नई सरकार को बधाई दूंगा। उन्हें लोगों ने जनादेश दिया है। मेरी शुभकामनाएं। अपनी बात करूं तो कांग्रेस ने बहुत बुरा किया है। बहुत कुछ सोचा जाना है। उपाध्यक्ष के तौर पर इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं।