नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में अपनी हार को स्वीकार करते हुए भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को बधाई दी है।
हालांकि स्मृति की जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक स्मृति ईरानी 33 हजार वोटों से आगे चल रही थीं। पिछले चुनाव में स्मृति हार गई थीं। इसके बावजूद उन्हें केन्द्र मंत्री पद से नवाजा गया था।
राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी की जनता ने जो भरोसा स्मृति पर रखा है, उसे पूरा करें। स्मृति ईरानी को बधाई। राहुल ने भाजपा की जीत नरेन्द्र मोदी को भी बधाई दी है।