आप पार्टी के नेता कुमार विश्वास की ललकार से बेफिक्र राहुल गांधी ने गुरुवार को अमेठी में कई कार्यक्रम किये। लोगो से मुलाक़ात की तो अपने पार्टी के एक नेता और जिलाध्यक्ष के सोम नाथ यादव के घर उनको सान्तवना देने भी पहुंचे। अंत में देर शाम राहुल गांधी ने अमेठी के स्थानीय पत्रकारों से बात भी की।
मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा माहौल बहुत बढ़िया है, और अमेठी मेरा घर है। यहाँ आना मुझे बहुत अच्छा लगता है बहुत मजा आता है। जनता से भी मैं मिला, अच्छा माहौल है। अमेठी की जनता से पुराना रिस्ता है दो तीन चीजे मैं कहना चाहता हूँ। अभी यहाँ पर दो सौ बीएड का असपताल खुल रहा है। और दो तीन डेवलपमेंट के और हमने काम किये है तो उसके लिए हम यहाँ आये है।
देखिये सेंटर में हमारी सरकार है और हमारी आदत है काम करने की हमारी आदत बोलने की नहीं हम काम करते है। यहाँ पर हमने काफी काम किया है महिलाओ के लिए जिससे हज़ारो महिलाओ को फायदा मिला है। कई महिलाओं का समूह काम कर रहा है। नॅशनल हाइवे का काम किया है।
एक कमी जरुर है हमारी जो बिजली का काम है, सड़को का जो काम है उसके लिए केंद्र सरकार पैसा भेजती है लेकिन वो स्टेट गोरमेंट का काम है मगर वो काम नहीं हो रहा है। सेन्ट्रल की जहां तक बात है तो हर काम किया जा रहा है चाहे वो नॅशनल हाइवे की बात हो, पेट्रोलियम इंस्टिट्यूट की बात हो, चाहे वो रोजगार की बात हो उसमे हम कोई कमी नहीं करते है, ये घर है हमारा।
वहाँ किसान मज़दूर कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुहम्मद सलीम, प्रदेश महामंत्री अरमान अली एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष राम सिंह ने कई साथियों के साथ डा कुमार विश्वास से मुलाक़ात कर एक दस्तावेज सौंपा। यह दस्तावेज कठौला, बनभरिमा, दड़ेहरी और सिठौली गाँवों के किसानों के भूमि अधिग्रहण, और सरकार द्वारा नौकरी दिए जाने की वादाखिलाफी को ले कर था।
सभा को सम्बोधित करते हुए डा कुमार विश्वास ने कहा, कि राहुल गांधी ने अपनी चुनावी पिकनिक में कई दलितों के घर खाना खाया, लेकिन वो यह भी बताएं कि 10 वर्षों में उन्होंने अपने घर कितने दलितों और गरीबों को अपने साथ खाना खिलाया है।