अब स्कूल में बच्चे पढेंगे राहुल के नाम का पाठ

 

 

 

 

rahul_lessonदेश में भले ही राहुल गांधी के विरोधी उन्हें पसंद न कर रहे हो लेकिन मैसूर के एक स्कूल ने अपने टेक्स्ट बुक में राहुल का बखान करते हुए उनको जगह दे दी है। पांचवीं क्लास में पढ़ाई जाने वाली किताब ‘टूगेदर विद इंगलिश’ में एक चैप्टर में राहुल गांधी कि जबरदस्त तारीफ़ कि गई है।

ट्विटर पर सीबीएसई बोर्ड की एक इंग्लिश टेक्स्टबुक ‘टूगेदर विद इंगलिश’ की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ से भरा पैसेज और फिर उससे जुड़े सवाल नजर आ रहे हैं। बच्चों को इंग्लिश सिखाने के मकसद से तैयार इस पैसेज में राहुल और गांधी परिवार के दूसरे सदस्यों की चाटुकारिता के अंदाज में तारीफ की गई है और फिर कुछ ऐसे सवाल पूछे गए हैं कि राहुल गांधी ने किस तरह से देश को चमत्कृत किया।

कुछ इस तरह है राहुल के नाम का पाठ

भारत के सबसे इज्जतदार, प्रभावशाली और करिश्मे से भरपूर परिवार की पांचवी पीढ़ी के हिस्से राहुल गांधी अपनी बहन की तरह सार्वजनिक जीवन में बहुत स्वाभाविक हैं। चमक दमक से दूर रहने वाले राहुल ने अपनी ऊर्जाए विनम्रता और करिश्मे से पूरे देश को तब चौंका दिया, जब उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और कांग्रेस के टिकट पर अमेठी सीट से चुनाव जीते।

कई संशयवादी लोग सोच रहे थे कि यह युवा आदमी जिसने अपनी जिंदगी का ज्यादातर हिस्सा ब्रिटेन और अमेरिका में गुजारा, कैसे भारतीय राजनीति के ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर चलेगा। मगर राहुल गांधी राजनीति में उसी सहजता से उतरे, जैसे बत्तख पानी में उतरती है। उन्होंने राजनीति में प्रभावित करने वाला यकीन और गंभीरता दिखाई है। आज वह निश्चित ही कांग्रेस के युवा राजनेताओं की पंक्ति का मजबूत हिस्सा हैं……….

हालांकि देश के लोग इस तस्वीर को देखकर जो कमेंट कर रहे हैं, उससे कांग्रेस की छीछालेदर होती नजर आ रही है। मैसूर का प्रमाति स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है सबसे पहलें पढ़ें इसी स्कूल में पढ़ाई जा रही पांचवीं हैं। इस चैप्टर में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू जैसे नेताओं के साथ राहुल गांधी को जगह दी गई है। पांचवीं क्लास के बच्चों के लिए तैयार इस चैप्टर में राहुल गांधी के नाम का जबरदस्त राग अलापा गया है।