यदि कुंद्रा दोषी पाए जाते हैं तो IPL टीम से उनकी हिस्सेसदारी बेच दी जाएगी।
BCCI बोर्ड की अंतरिम व्यवस्था के प्रमुख जगमोहन डालमिया को यह बैठक बुलाने के लिए मजबूर होना पड़ा था, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने दावा है कि राजस्थान रॉयल्स के पार्टनर कुंद्रा ने IPL मैचों के दौरान सट्टेबाजी की बात कबूली है। BCCI IPL की साख बरकरार रखने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के दबाव में थी।
जहाँ एक तरफ कुंद्रा को IPL से सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है, वही दूसरी ओर राज कुंद्रा के वकील माजिद मेमन ने उन्हें सस्पेंड करने के BCCI के फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि बोर्ड ने जिस तरह आनन-फानन में कार्रवाई की है, वह ‘गैरजिम्मेदाराना’ है। मेमन का कहना है कि मैं बोर्ड के इस फैसले से बहुत ही आश्चर्यचकित हूँ कि BCCI ने राज कुंद्रा का पक्ष सुने बिना ही यह एकतरफा फैसला लिया है। यह जल्दबाजी में लिया गया गैरजिम्मेदाराना फैसला है। उन्होंने कहा कि यह बेहद अन्यायपूर्ण और अनुचित फैसला है। मेमन ने कहा कि वे और कुंद्रा इसे अदालत में चुनौती देंगे।