मोदी को हराने के लिए लिए नीतीश और लालू ने मिलाया हाथ: राजीव प्रताप रूडी

 

rajvबीजेपी के सारण से उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद बिहार में अपने लिए विपक्ष में स्थान की तलाश कर रहे हैं। दोनों के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है।

नतीजा सुबह से लेकर शाम तक दोनों सिर्फ नरेंद्र मोदी पर ही कुछ ना कुछ बोलते हुए समय बीता देते हैं। नमो को रोकने के लिए नीतीश और लालू ने हाथ मिला लिया है लेकिन वे लहर में उनके पांव उखड़ गए हैं।

रूडी ने कहा-नमो को रोकने के लिए नीतीश कुछ भी करने की बात करते हैं लेकिन उन्हें कांग्रेस का भ्रष्टाचार और बेहिसाब महंगाई दिखाई नहीं देती है। बिहार समेत पूरे देश में गरीब, दलित, महादलित और कमजोर वर्गों के बीच सिर्फ नरेंद्र मोदी का ही प्रभाव दिख रहा है।
 
भाजपा सभी वर्गों और संप्रदायों को जोड़ कर देश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए कृतसंकल्प है। यूूपीए की सरकार में देश काफी पीछे चला गया। गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। भाजपा ही इन समस्याओं का समाधान करके जनता को राहत दिला सकती है। उन्होंने कहा-प्रियंका गांधी अपने पति के लगातार घिरने से विचलित हैं और इसी वजह से वे नमो पर निशाना साध रही हैं।