नई दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख रहे राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत इंसा जिनकी तलाश पिछले कई दिनों से पुलिस कर रही थी आखिरकार वो सामने आ ही गई।
आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत की अग्रिम जमानत ठुकराते हुए उसे सरेंडर करने कहा था। कहा जा रहा है कि एक निजी टीवी चैनल पर बड़े खुलासे के बाद हनीप्रीत पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी लगा सकती हैं या फिर आज सरेंडर कर सकती हैं।
हनीप्रीत के परिवार वाले भी उससे यही गुहार लगा रहे हैं कि वो सरेंडर कर दे और दुनिया को सच बताए। हनीप्रीत भी अबतक ये समझ चुकी है कि कानून से आंख-मिचौली तो हो सकती है। लेकिन कानून से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। खुद हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्या ने भी हाईकोर्ट में कहा था कि यदि कोर्ट इजाजत दे तो वो उसे 2 घंटे में पेश कर सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ पंचकूला पुलिस कमिश्नर एएस चावला का कहना है कि पुलिस के पास हनीप्रीत के सरेंडर करने की कोई खबर नहीं है। चैनल के जरिए सरेंडर करने की बात सामने आई है। बता दें कि हनीप्रीत ने एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल पर एक बड़ा खुलासा किया है। राम रहीम के जेल जाने के बाद से हनीप्रीत को पंजाब-हरियाणा की पुलिस काफी समय से ढूंढ रही थी लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया था।
इंटरव्यू के दौरान हनीप्रीत से जब पूछा गया कि वह इतने दिनों तक कहां थीं, तो हनीप्रीत ने कहा, ‘मैं इतनी डरी हुई थी कि अपनी मानसिक स्थिति बयां नहीं कर सकती हूं। मुझे तो किसी तरह की प्रक्रिया भी नहीं पता थी। कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं अपने पापा के साथ हेलिकॉप्टर में कैसे गई तो मैं आपको बता दूं कि यह कोर्ट की इजाजत के बाद हुआ है।’
हनीप्रीत ने अपने ऊपर दंगा भड़काने के आरोपों पर भी बोलते हुए कहा, ‘आप कोई एक क्लिप ऐसी दिखा दीजिए जिसमें मैं ऐसा कुछ कह रही हूं या कर रही हूं। कुछ लोगों को साजिश के तहत दंगा भड़काने के लिए भेजा गया था।’ इस दौरान जब उनसे डेरे के रहस्यों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जो लोग डेरे में नर कंकाल होने की बात करते हैं, मैं उनसे पूछती हूं कि क्या नरकंकाल मिले। जिन दो लड़कियों ने आरोप लगाए हैं क्या वे कभी सामने आईं? सिर्फ चिट्ठियों के आधार पर पापा को दोषी बना दिया गया ।’
आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम को साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद हनीप्रीत पर पंचकूला में हिंसा फ़ैलाने का आरोप है। उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज है और वह 26 अगस्त से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में नेपाल, राजस्थान और मुबंई सहित कई जगहों पर छापे मार चुकी है। पिछले दिनों उसने दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।
हनीप्रीत को सरेंडर को लेकर पंचकूला पुलिस ने तैयारियां कर ली हैं। पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। पंचकूला कोर्ट और हाईकोर्ट के अासपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पंचकूला पुलिस की कोशिश है कि यदि हनीप्रीत आती है तो उसे सरेंडर से पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाए, लेकिन पुलिस को अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है।
संभावना जताई जा रही है कि हनीप्रीत पंचकूला या चंडीगढ़ में ही किसी डेरा सच्चा सौदा समर्थक के यहां रुकी हुई है। पुलिस डेरा के सक्रिय सदस्यों से भी हनीप्रीत के खास लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। पुलिस हनीप्रीत को पिछले 38 दिनों से ढूंढ रही है। पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने कहा कि फिलहाल हमारे पास हनीप्रीत के बारे में कोई इनपुट नहीं है। हनीप्रीत ने सरेंडर करने के बारे में पंचकूला कोर्ट या पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया है।
चावला ने कहा कि अभी तक हनीप्रीत या उसके वकील ने पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया। उन्होंने कहा, हम हनीप्रीत से कहेंगे कि वह पुलिस के सामने आ जाएं। अगर वह सरेंडर करती है तो कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी।