bribary

निगरानी के हथ्थे चढ़ा रामनगर कर रिश्वत खोर BDO

सोमवार को निगरानी विभाग कि टीम ने पश्चिमी चम्पारण के चर्चित रिश्वतखोर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ललन साह को रिश्वत के 28000 रूपयों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के आवास की भी छानबीन की जहा से एक लाख चैरानबे हजार रूपये नगद व

नब्बे हजार रूपये के बैंक डिपोजिट के कागजात बरामद किया।

 

टीम गिरफ्तार पदाधिकारी को अपने साथ ले गई। जानकारी के मुताबीक रामनगर प्रखण्ड के सिलवटीया बडगो गाव की आँगनबाड़ी केन्द्र संख्या 167 की सेविका रीता देवी के पति जनार्दन महतो ने निगरानी विभाग को शिकायत की थी कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास पदाधिकारी ललन साह द्वारा क्रय विपत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए 28000 रूपया मांग किया गया है। शिकायत के आलोक में विभाग ने मामले कि तहकीकात कर उनके आवास पर अपना जाल बिछाया और जैसे ही जनार्दन महतो द्वारा पैसा और कागजात प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया मौके पर उपस्थित टीम के सदस्यों ने निगरानी डी. एस. पी. मो. जमील के अगुआई मे धर दबोचा ।