हमारे देश में दिन प्रति दिन जिस तरह से हैवानो द्वारा हैवानियत का नंगा नाच नचाया जरह है, ये चिंता का विषय बनता जा रहा है, हमारे देश की जनता से अपील है की इन घटनाओ को गंभीरता से सोचने की जरूरत है, हम लॊग देश की सरकार या कानून पर अरॊप लगाकर अपनी जिन्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकते, इन घटनाओं के जिन्मेदार कहीं न कहीं हम आप भी है।
आप खुद शोचो की, बलात्कार की घटना देश में कम होने की गुञ्जाइस नहीं दिख रही है, हमें प्रदर्शन करने से कोई लाभ नहीं मिलने वाला। देश का कोई नेता, मंत्री, अधिकारी किसी से नहीं कहता की तुम जाकर मासूम की इजत लूट लो, हम उन सब पर आरोप लागाकर कहीं न कहीं अपने पैर पर खुद डंडा मार रहे है, इस अपराध को ख़त्म करने के लिए देश की जनता की ही आगे आना होगा, देश की जनता को देश के कानून के साथ हाथ बटाना होगा।
दोस्तों आप खुद शोचो की एक मासूम पांच शाल की अभी काल के गाल में बैठी है, और दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के छिदवाडा जिले के तमिया के समीप ग्राम जैतपुर में २१,४,२०१३ की शाम हैवानो ने चार शाल की बच्ची को अपने हवश का शिकार बना लिया, जब मासूम की माँ को पताचला तो वह खून से लथ पथ थाने गई जहाँ पुलिस ने तीन घंटो तक पूछने पुछाने में समय निकाल दिए, मासूम को तीन घंटे तक इलाज तक नशीव नहीं हुआ एहैवानो ने मासूम को उस समय अपना शिकार बनाया जब उसकी माँ जंगल लकड़ी लेने गई थी और मासूम का पिता आस पास कहीं घूमने गया हुआ था।
हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह जहाँ अपनी भांजी का दर्ज़ा दे रहे है प्रदेश की लडकियो को, तो वही कुछ ऐसे भी लॊग हैं जो अपने बहन को भी अपने हवश का शिकार बना रहे है, पिता जिसके जन्मदाता कहा जाता है वही अपनी ही खून के साथ हैवानियत का नंगा नाच कर रहा है, यह देश की बहुत जटिल समस्या है, हम खुद आगे आकर इस समस्या का सामना करे तो सायद कुछ हो।