जहाँ एक और उत्तराखंड में कुदरत ने कहर भरपाया है वहीं दूसरी और कुछ हैवान इस दर्नाक हालातों का भी फायेदा उठाने से नहीं चुक रहे हैं। इस खबर के बारे में उत्तहर प्रदेश के एक प्रतिष्ठिात हिंदी समाचार पत्र में प्रतापगढ़ से प्रकाशित समाचार के मुताबिक केदारनाथ में फंसे श्रद्धालुओं पर बदमाशों ने हमला करना शुरू कर दिया है। समाचार में बताया गया है कि पीड़ित श्रद्धालुओं ने फोन पर बताया कि कुछ बदमाशों ने केदारनाथ धाम परिसर में फंसे श्रद्धालुओं पर हमला कर रहे हैं। वे उनके सामान और पैसे लूट ले गए और वहां फसी महिलाओं कि इज्जत के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं । वहां फंसे लोगों से जब उनके परिजनों ने इस बारे में पूछा तो वे अपने हालातों के बारे में बताते हुए रोने लगे।
समाचार पत्र से मिली जानकारी के मुताबिक़ श्रद्धालुओं से फोन पर हुई वार्ता के अनुसार धाम के पीछे और आसपास पहाड़ी व जंगली इलाका है। यहां पर अक्सर कुछ बदमाश आ जाते हैं। आपदा से बचने को पहाड़ी जंगलों में छिपे बदमाशों ने वहां फसे लोगों पर हमला बोल दिया।
श्रद्धालुओं का कहना है कि वहां बदमाशों ने कई महिलाओं और लड़कियों के जेवरात लूट लिए। आधा दर्जन महिलाओं को बदमाश जंगल में खींच ले गए और उनकी इज्जत पर हमला किया। इनमें से कुछ का तो पता ही नहीं चला।
इन बदमाशों कि संख्या लगभग 50 बताई जा रही है और इनके पास नुकीले औजार भी हैं, जिससे वे वहां के फसे लोगों को डरा धमका रहे हैं और हमला कर रहे हैं। यहाँ आई बाढ़ के कारण यहां पर बैंक बह गया थाए इसी मौके का फायेदा उठाकर इन्ही में से कुछ बदमाशों ने केदारनाथ भारतीय स्टेट बैंक का लॉकर भी उठा लिया। बृहस्पतिवार को ऊखीमठ पुलिस थाने में पांच बदमाशों को पकड़ कर थाने में दाल दिया है।