जानिए, शादी के लिए 2.5 लाख रुपए निकालने पर RBI ने लगाईं ये 9 शर्तें

नई दिल्ली: देश में नोटबंदी के बाद शादियों के लिए बैंक अकाउंट से पैसे निकालने की 2.5 लाख रुपए की लिमिट पर RBI ने कड़ी शर्तें लागू कर दी हैं। सोमवार को जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि खाते से 8 नवंबर की तारीख में जितना बैलेंस था उसी के दायरे में पैसा निकालना होगा।

जानिए क्या है शर्तें
1. 30 दिसंबर तक बैंक अकाउंट से केवाईसी नियम पूरे करने वाले ही सिर्फ 2.50 लाख रुपए निकाल सकते हैं।

2. जिनकी शादी हो रही है वो या उनके माता-पिता ही यह रकम निकाल सकते हैं। दोनों में से किसी एक को ही पैसा निकालने की इजाजत होगी।

3. अकाउंट में नोटबंदी लागू होने से पहले 8 नवंबर तक जितना पैसा था, उसी लिमिट में रकम निकाली जा सकती है। जैसे 8 नवंबर रात 12 बजे से पहले तक अकाउंट में 50 हजार रुपए थे, लेकिन 9 नवंबर को आपने उसमें 2 लाख रुपए और जमा कर दिए तो आप सिर्फ 50 हजार रुपए ही निकाल पाएंगे।

4. बैंक में सबूत के तौर पर शादी का कार्ड, लड़के-लड़की का नाम, उनका आईडेंटिटी प्रूफ, शादी की तारीख और एड्रेस प्रूफ देना होगा।

5. जिन्हें पैसों का भुगतान करना है उनके नाम की पूरी लिस्ट और शादी हॉल व कैटर्स के एडवांस पेमेंट की रसीद भी देनी होगी। यह भी डिक्लियर करना होगा कि उनका कोई बैंक अकाउंट नहीं है।

6. यह भी बताना होगा कि लोगों को पेमेंट किसलिए किया जा रहा है।

7. बैंक यह सभी सुबूत अपने पास रखेंगे। बाद में जरूरत पड़ने पर इसकी जांच करेंगे।

8. यह स्कीम लागू होने के बाद आरबीआई इसका रिव्यू करेगा। बाद में तय होगा कि इसे जारी रखना है या नहीं।

9. शादी 30 दिसंबर या उससे पहले ही है तभी यह रकम निकाली जा सकती है। यह निकासी 30 दिसंबर तक हो सकती है।

RBI ने दी ये सलाह

नोटिफिकेशन में आरबीआई ने लोगों को कैशलेस पेमेंट की सलाह भी दी है।

इसमें कहा गया है कि बैंकों को शादी वाले परिवारों को चेक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, प्री-पेड कार्ड, मोबाइल ट्रांसफर और इंटरनेट बैंकिंग चैनल्स का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

लोगों को भी सलाह है कि अगर वे पैसा निकालते हैं तो उसका उपयोग वहीं करें, जहां सिर्फ कैश में ही पेमेंट हो सकता है।