Real love of a mother toward her son

वैसे तो दुनिया का हर व्यक्ति ये तो कहता रहता है कि Nothing is impossible लेकिन वो इसी बात को अपना नहीं पाता. अगर हम किसी काम को करने की ठान ले तो ये सच है कि हम अपनी लगन के द्वारा उस काम को कर सकते हैं. किसी एक ख़ास उद्देश्य के लिए शुरू किया गया काम अवश्य ही पूरा होता है क्योंकि उस काम को करने में हमारी इच्छा और हमारी चेतना दोनों हमारे साथ होती है. एक माँ के द्वारा अपने बेटे के लिए कुछ करने का उद्देश्य ही उसके अन्दर यह साहस जगा पाया कि उसने वो कर दिखाया को जो करना आसान नहीं था.

 

This Mother's Love Short Film Will Make You Cry