नई दिल्ली: उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए कई ऑफर्स के साथ मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो लॉन्च की थी। जिसके बाद टेलिकॉम सेक्टर में खलबली मच गई थी और मजबूरन सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने कॉलिंग और डेटा प्लान में बदलाव किए।
लेकिन अब अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन ने अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का प्लान लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत मात्र 149 रुपये है जिसके तहत देश भर भी में किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है।
बता दें कि इस प्लान में न सिर्फ फ्री कॉलिंग है, बल्कि इसके साथ यूजर्स को 300MB डेटा भी दिया जाएगा जिसे 2G, 3G और 4G नेटवर्क पर यूज किया जा सकेगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो रिलायंस कंप्यूनिकेशन का यह प्लान कुछ मायनों में रिलायंस जियो से बेहतर हो सकता है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि इस प्लान को यूज करने के लिए आपके पास 4G हैंडसेट होना जरूरी नहीं है। साथ ही कॉलिंग के लिए आपको VoLTE सपोर्ट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं रिलायंस जियो यूज करने के लिए उपभोक्ता के पास 4जी स्मार्टफोन होना अनिवार्य है।