इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) के तीन अप्रैल से शुरू होने वाले T-20 टूर्नामेंट के कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के कारण बेंगलूर में होने वाले मैंचों के साथ-साथ दिल्ली, मोहाली, धर्मशाला, रांची और पुणे में होने वाले मैचों का कार्यक्रम भी बदला गया है।
रायल चैलेंसर्ज बेंगलूर (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जो मैच पहले बेंगलूर में चार मर्इ को होना था वह अब 14 मर्इ को होगा। इसी तरह आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच छह मर्इ को निर्धारित मैच नौ अप्रैल को खेला जाएगा। किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच जो मैच 23 अप्रैल को मोहाली में होना था, अब वह 16 मर्इ को धर्मशाला में होगा।
किंग्स इलेवन का 16 मर्इ को (RCB) के खिलाफ धर्मशाला में होने वाला मैच अब छह मर्इ को मोहाली में होगा। दिल्ली डेयरडेविल्स का किंग्स इलेवन के खिलाफ घरेलू मैच 13 मर्इ को फिरोजशाह कोटला में खेला जाना था, लेकिन अब यह 23 अप्रैल को होगा।