rishi kapoor as dawood ibrahim in d day

दाऊद इब्राहिम की भूमिका में नज़र आयेंगे ऋषि कपूर

rishi kapoor as dawood ibrahim  in d dayकरण जौहर की फिल्म “स्टूडेंट ऑफ़ द इयर” में कॉलेज के डीन का रोल करने के बाद अब ऋषि कपूर डी डेमें दाऊद इब्राहिम के रोल में नजर आएंगे। यह वर्सेटाइल एक्टर अब दाऊद के सफेद शूज में सिनेमाई पुलिस को चकमा देगा।

फिल्म एजेंट विनोद में सैफ और एक था टाइगर में सलमान के बाद अब डी डेमें अर्जुन रामपाल रॉ एजेंट के रोल में नजर आएंगे। अर्जुन रामपाल ऋषि कपूर के साथ काम करने के लिए बहुत ही उत्सुक हैं।

अर्जुन रामपाल का यह कहना है कि उन्होंने इससे पहले ऋषि कपूर के साथ कभी काम नहीं किया है। लेकिन अब उन्हें यह मौका मिल गया है। अर्जुन रामपाल का यह भी कहना था कि डी डेमें एक और ऐसे एक्टर हैं जिनके साथ वह काम करना चाहते हैं और वो हैं इरफान खान। अब उन्हें इसकी शूटिंग का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। डी डेसितंबर में स्टार्ट होगी। इससे पहले अर्जुन रामपाल को कैरेक्टर में पूरी तरह से ढलने होने के लिए कड़ी मेहनत करनी है।