पुलिस को खुली चूनौती दे रही इस घटना के बारे में बताया गया है कि सितामढ़ी मुख्य चैराहा पर प्रमोद साह कि जुत्ता चप्पल कि दुकान हैं। रोज की तरह प्रमोद साह अपने दुकान पर बैठ कर दुकान चला रहे थे, कि करीब ढाइ बजे बाइक से सवार दो अपराधी आए और प्रमोद साह को गोली मार दी। गोली चलने कि आवाज से आस-पास में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच अपराधी भाग निकले आनन फानन मे दुकानदार को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हे मरा घोषित कर दिया। दुकानदार कि मौत कि खबर सुन अन्य दुकानदार व स्थानिय लोग उग्र हो गए और सड़क जाम कर आगजनी करने लगे।
हस्तक्षेप करने आई पुलिस पर पथराव भी किया गया जिसपर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां भी चलाई जबकि पथराव में कन्हौली थाना के अनिल सिंह और सोनबरसा थाना के लाल बिहारी सहीत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है वहीं घटना को अन्जाम दे नेपाल सीमा कि तरफ भाग रहे अपराघियो में से एक को ग्रमीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के मूल कारण का पता अभी तक स्पष्ट नहीं चल पाया है न ही अपराघी गिरोह कि पहचान ही हो पाई है। पुलिस मामले कि गहन अनुसंधान मे जुटी है।