पटना : पटना में इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद एसआइटी और एसटीएफ की टीम विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. सूत्रों की मानें, तो हत्या के पीछे किसी टेंडर का कनेक्शन हो सकता है और वह भी गोपालगंज से कनेक्शन की बात सामने आ रही है.
घर के आसपास के लोगों से पता चला है कि वे अपने भाई को कई टेंडर दिलवा चुके हैं. सूत्रों की मानें तो गोपालगंज में किसी टेंडर को लेकर रूपेश लगे हुए थे. वैसे पुलिस गोपालगंज, छपरा व पटना तीनों जिलों से सुराग खंगालने में लग गयी है.
इस हत्याकांड को लेकर एसआइटी ने बुधवार को पटना से लेकर छपरा तक ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस मामले में दो संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही एसआइटी से जुड़े पुलिस पदाधिकारियों ने पटना एयरपोर्ट पर जाकर सहयोगियों व कर्मियों से भी पूछताछ की. साथ ही एयरपोर्ट के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला. पुलिस की एक टीम छपरा के जलालपुर के संवरी बक्शी गांव भी पहुंच गयी है और वहां छानबीन कर रही है.
SIT इन पहलुओं पर कर रही जांच
पुलिस रूपेश के पहले के तमाम विवाद व अन्य बिंदुओं की जानकारी ले रही है. साथ ही किसी के साथ उनकी प्रतिद्वंदिता थी या नहीं, इस बात की भी छानबीन की जा रही है. हालांकि, पुलिस के समक्ष किसी तरह के पूर्व के विवाद का मामला नहीं आया है. परिजनों ने भी अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है और किसी के नाम की जानकारी नहीं दी है.
रूपेश मढ़ौरा से लड़ना चाहते थे चुनाव
सामाजिक कार्यों में हमेशा से सक्रिय रहे रूपेश सिंह मढ़ौरा से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. जब भी मौका मिलता था अपने गांव व छपरा के आसपास के गांव में सामाजिक कार्यों में भाग लेते थे. लोगों की मानें, तो वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे और यही वजह थी कि स्थानीय कई सामाजिक संगठनों के साथ वह सक्रिय रहते थे. हत्या के बाद फेसबुक पर उनके चाहने वालों ने फेसबुक पर उनकी तस्वीर को शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री कर रहे हत्या की मॉनीटरिंग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिगो एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. सीएम ने डीजीपी को सख्त निर्देश दिया कि अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी हो और स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को जल्द-से-जल्द सख्त सजा दिलायी जाये.
उन्होंने इस मामले में डीजीपी से खुद बात कर अपडेट लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आये. सीएम इस मामले में काफी गंभीर हैं और लगातार इसकी मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं.