वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 50,000 रन बनाने वाले दुनिया के 16 वें और एशिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। तेंदुलकर के अब 953 प्रतिस्पर्धात्मक मैचों में 50009 रन हो गए हैं, जिसमें 551 लिस्ट-ए, 307 प्रथम श्रेणाी और 95 टी-20 मैच शामिल हैं।
पिछले मैच में खाता नहीं खोल पाने वाले तेंदुलकर ने आज दर्शकों को निराश नहीं किया ओर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।
फिरोजशाह कोटला पर फिर से सभी की निगाहें तेंदुलकर पर टिकी थीं। कोटला पर फिर से सभी की निगाहें तेंदुलकर पर टिकी हुई थी। रिकार्ड के बादशाह ने जल्द ही अपनी पारी का 26वां रन लेकर वह मुकाम हासिल किया जहां आज तक एशिया का कोई बल्लेबाज नहीं पहुंचा है।
इस क्रिकेट के बादशाह ने अब तक 307 प्रथत श्रेण मैचों में 25,228 रन, लिस्ट-ए के 551 मैचों में 21,999 रन बनाए हैं और इस खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में 95 मैचों में 2782 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा करने वाले तेंदुलकर के नाम पर सभी तरह की क्रिकेट में 142 शतक और 144 अर्धशतक दर्ज हैं।
इसके अलावा तेंदुलकर ने 198 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में 15837, 463 एकदिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18426 और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 रन बनाए हैं।