गौरतलब है कि कांग्रेस के टिकट पर पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने वाले शुक्रवार को मोदी से मुलाकात की थी। साधु यादव ने कहाए देश के नाम पर मैं मोदी भाई का समर्थन
करूंगा। मेरे लिए सबसे ऊपर देश है, और इसीलिए मैं सभी पार्टियों से भी कहता हूं कि मोदी का समर्थन करें।
कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने कहा, मुझे पक्का पता नहीं है कि वह अभी भी कांग्रेस में हैं या नहीं। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर पिछला लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उसके बाद हमने उन्हें पार्टी मामलों में सक्रिय नहीं देखा। राज्यसभा के पूर्व सदस्य साधु यादव ने 2009 के लोकसभा चुनाव से पहले राजद से त्यागपत्र देकर कांग्रेस में शामिल हुए थे और बेतिया से लोकसभा का चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का का सामना करना पड़ा।
साधू ने राहुल गांधी पर व्यंग्य करते हुए कहा, अगर राहुल में क्षमता होती तो वो देश की बात करतेए लेकिन वो देश की बात ही नहीं करते हैं। नरेंद्र मोदी देश की बात करते हैं और मैं इसलिए उनके साथ हूं।
साधू से जब उनके जीजा लालू प्रसाद के बारे में सवाल लिया गया तो उन्होंने कहा, जहाँ तक लालू जी का सवाल है तो मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता। मुलायम सिंह या मायावती के बारे में भी मैं कोई बात नहीं करना चाहता। जहाँ कांग्रेसी जिस राहुल गांधी की हर पल तारीफ के कसीदे पढ़ते रहते हैं, साधु पार्टी में रहकर मोदी को उनसे बेहतर बता रहे हैं। जाहिर है साधु ने पार्टी छोड़ने का मन पहले से ही बना लिया था।