नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली से आगरा तक यमुना नदी में जल मार्ग विकसित करने और वाटर टर्मिनल बनाने की तैयारी की जा रही है। इससे सड़क मार्ग पर यातायात का दबाव घटाया जा सकेगा। पर्यटन की दृष्टि से भी यह काफी फायदेमंद साबित होगी। इस दिशा में जल्द ही महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन का विकास होगा, साथ ही सड़क मार्ग पर यातायात का दबाव भी घटेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कही। मंगलवार को वह तुगलकाबाद में 400 केवी के विद्युत उपकेंद्र के शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
गडकरी पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर कोर्ट से जल्द ही फैसला आने की उम्मीद जताते हुए कहा कि रिंग रोड के माध्यम से दिल्ली की जनता को जाम से छुटकारा दिलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यहां आते समय आज मैं भी जाम में कुछ देर फंस गया था। दिल्ली में नए रिंग रोड के लिए हरियाणा सरकार के सामने प्रस्ताव रखा है कि यदि वह इसके निर्माण में कोई समस्या महसूस कर रहे हैं तो केंद्र सरकार आर्थिक व सभी प्रकार की मदद करने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि देश में पावर सेक्टर की हालत काफी खराब है, क्योंकि पावर प्रोजेक्टों के लिए कहीं जमीन नही मिल पाती तो कहीं कोयला मिलने की समस्या होती है। कुछ मामले कोर्ट तक पहुंच जाते हैं, जिससे परियोजनाओं में देरी होती है।
इसी के साथ इस अवसर पर दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि तुगलकाबाद विद्युत उपकेंद्र के बन जाने से दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लोगों को बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। मस्जिद मोठ, ओखला, महरौली, मैदानगढ़ी व बदरपुर समेत कई इलाकों के लोगों को राहत मिलेगी।
वहीँ शिलान्यास के मौके पर केंद्रीय विद्युत, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा दिल्ली समेत पूरे देश की जनता को जल्द ही बिजली वितरण कंपनियों की मनमानी से भी छुटकारा मिल जाएगा। लोग मोबाइल कंपनी की तरह बिजली वितरण कंपनी को भी बदल सकेंगे।